कोरोना संक्रमण में अनाथ हुए बच्चों का शीघ्र सर्वे करायें - खाद्य मंत्री

मध्यप्रदेश

कोविड प्रभारी मंत्री श्री सिंह ने जन-प्रतिनिधियों को लिखा पत्र 

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति तथा उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री बिसाहूलाल सिंह ने अपने कोविड प्रभार के जिलों के जन-प्रतिनिधियों को कोरोना संक्रमण के कारण अनाथ हुए बच्चों की जानकारी शीघ्र भेजने के लिये पत्र लिखा है। उन्होंने अपने प्रभार के जिले सीधी, शहडोल और अनूपपुर के सांसद, विधायक एवं जन-प्रतिनिधियों से इस संबंध में शीघ्र जानकारी भेजने का अनुरोध किया है।

खाद्य मंत्री श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा के अनुरूप कोरोना संक्रमण से हुई मृत्यु के कारण अनाथ हुए परिवारों का शीघ्र सर्वे करा कर उन्हें अवगत करायें, जिससे उन्हें शासन की योजना का लाभ तुरंत दिया जा सके। इस योजना के अंतर्गत परिवार के एकमात्र कमाने वाले सदस्य की कोरोना संक्रमण में मृत्यु हो जाने के कारण अनाथ हुए परिवार को 5 हजार रुपये पेंशन एवं बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा के लिये राशि दी जायेगी।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि यह जानकारी उनके ई-मेल [email protected] पर भेजी जा सकेगी।

Back to Top