बैरसिया और फंदा विकासखण्ड के 42 ग्रामों में नल-जल योजनाओं का कार्य शुरू

मध्यप्रदेश

जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा भोपाल जिले के विकासखण्ड बैरसिया एवं फंदा के 42 ग्रामों में पेयजल योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। इनमें ग्राम सपौआ, कुटकीपुरा, धमरा, सोनकच्छ, हिनोतिसड़क, बर्रीछीरखेड़ा, नरेलादामोदर, धतुरिया, बबचिया, कढ़ैयाशाह, रूनाहा, चाटाहेड़ी, करारिया, गूजरतोड़ी, अर्रावती, बरोड़ी, हर्राखेड़ा, चारपहाड़ी, चाकखेड़ा, बिछनई, रहटई, रामटेक, बिरहई, बम्होरी, कालापाठा, दरियापुर, ढोकापुरा, गौरिया, सहोदरा, बिजावनखुर्द, ठिकरिया लक्ष्मणपुरा, बीजापुर, पथरिया, कीटगढ़, राताताल, काछीबरखेड़ा, निपानियासूखा, निपानियाजाट, चंदेरी, मुंगालियाहाट, परवलिया सड़क एवं बरखेड़ा बोंदर में शामिल है।

इन 42 ग्रामों में नलजल योजनाओं का शिलान्यास बैरसिया के विधायक श्री विष्णु खत्री द्वारा किया गया। इन योजनाओं की लागत राशि 15.51 करोड़ है। इनके माध्यम से इन 42 ग्रामों में 6335 घरेलू नल कनेक्शनों (FHTC) के माध्यम से 31 हजार 691 ग्रामीण जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराया जावेगा।

Back to Top