मुख्य सचिव ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शपथ दिलाई

मध्यप्रदेश

मुख्य सचिव श्री इकबाल सिंह बैंस ने 11वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल पार्क में अधिकारियों- कर्मचारियों को निर्वाचन में मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। सभी ने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखने तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ ली।  

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्री विनोद कुमार और उपसचिव श्री अरविन्द दुबे सहित वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

Back to Top