देश में कोरोना के कुल 3.29 लाख नए केस सामने

देश

देश में कोरोना के आंकड़े एक बार चिंता बढ़ा रहे हैं। सोमवार को देश में कोरोना के कुल 3.29 लाख नए केस सामने आए थे, जो मंगलवार को बढ़कर 3.48 लाख पहुंच गए हैं। वहीं मौत के नए आंकड़े ने अभी तक के सारे रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं। देश में एक दिन में पहली बार कोरोना से 4200 मरीजों की जान गई है। इससे पहले 7 मई को देश में सबसे अधिक मौतें हुई थीं, जब एक दिन में रिकॉर्ड 4187 कोरोना मरीजों की मौत हुई थी।

 

एक्टिव केस की बात करें तो कर्नाटक ने महाराष्ट्र को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है। यहां कोरोना के 5,87,452 एक्टिव केस हैं। वहीं, महाराष्ट्र में 5,58,996 सक्रीय मामले हैं। दूसरी ओर देश में ऑक्सीजन के कारण मौत का सिलसिला थमता नज़र नहीं आ रहा। गोवा में ऑक्सीजन आपूर्ति बाधित होने से 4 घंटे में 26 मरीजों की मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने इस संबंध में जांच के आदेश दिए हैं। वहीं, उच्च न्यायालय आज इस मामले पर सुनवाई करेगा। अगर, महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में 40,956 नए कोरोना केस दर्ज किए हैं, 793 मौतें हुईं और 71,966 मरीज डिस्चार्ज हो गए। मुंबई में बीते 24 घंटों में 1717 नए कोरोना केस, 51 मौतें और 6082 रिकवरी रिपोर्ट की गई।

 

दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 12,481 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 13,583  लोग डिस्चार्ज हुए और 347 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटों में 9,754 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, 94 मरीजों की मौत हो गई है। इस दौरान 9,517 मरीज  रिकवर भी हुए हैं। कर्नाटक में बीते 24 घंटों में 39,510 नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं, वहीं, इस दौरान 480 मौतें दर्ज की गई। हालांकि, पिछले 24 घंटे में यहां और 22,584 मरीज डिस्चार्ज हो गए।

Back to Top