टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे इस शख्स का चौंका देने वाला बयान, जरूर देखिए...

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के धार जिले से हैरान कर देने वाली खबर आई है। दरअसल यहाँ एक शख्स टीकाकरण करवाने से मना कर रहा है। उसकी एक मांग है जिससे अधिकारी परेशान हैं। मिली जानकारी के तहत टीका लगवाने में आनाकानी कर रहे इस शख्स का कहना है कि वह तभी कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगवाएगा जब पीएम मोदी मौजूद रहेंगे। वहीं इस मामले में जिला अधिकारियों का कहना है कि वे एक बार फिर से उस शख्स को मनाने की कोशिश करेंगे।

यह पूरा मामला धार जिले के दाही ब्लॉक का है जहाँ के रिसोर्स कॉर्डिनेटर मनोज दुबे का कहना है कि यह मामला तब सामने आया जब वैक्सीनेशन टीम किकरवास नाम के आदिवासी गांव पहुंची। उनके अनुसार यह गांव जिला मुख्यालय से करीब 130 किलोमीटर की दूरी पर है। खबरों के अनुसार सरकारी टीम गांववाले को मनाती रही लेकिन वह नहीं माना। उस शख्स से पूछा गया कि 'किसको बुलाएं जिससे वह टीका लगवा ले।' इस पर शख्स पहले तो कहता है कि 'किसी वरिष्ठ अधिकारी को बुलाया जाए।'

वहीं इसके बाद टीम जब पूछती है कि 'क्या सब डिविजनल मैजिस्ट्रेट यानी एसडीएम को बुलाया जाए, तो शख्स कहता है कि एसडीएम से पीएम मोदी को फोन करने के लिए कहिए।' इस बारे में मनोज दुबे का कहना है कि, 'पूरे गांव में सिर्फ दो ही लोगों ने अब तक टीका नहीं लिया है। एक यह शख्स और दूसरी उसकी पत्नी। हम उस शख्स के पास दोबारा जाएंगे और उसे टीका लगवाने के लिए मनाने की कोशिश करेंगे।' आप सभी को हम यह भी जानकारी दे दें कि मध्य प्रदेश सरकार की टीमें गांववालों को टीकाकरण के लिए तैयार करने के लिए घर-घर अपनी टीमें भेज रही हैं।

Back to Top