कवर्धा में दंगे भड़काने को लेकर बीजेपी के पूर्व मंत्री का बयान

छत्तीसगढ़

 

छत्तीसगढ़ के कवर्धा में दो गुटों के बीच लड़ाई और दंगे भड़काने को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी के पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने इसे शासन प्रशासन की लापरवाही का परिणाम बताया, वहीं दूसरी तरफ सीएम भूपेश बघेल ने कहा है कि, जो लोग इस तरह की चीजों को बढ़ावा दे रहें हैं उनपर कार्यवाही होगी।

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि, कवर्धा की जो घटना है वह शासन का दबाव और प्रशासन की लापरवाही का परिणाम है। एक वर्ग विशेष के लोगों को शासन का संरक्षण है और लगातार उनके द्वारा आतंक, भय और गुंडागर्दी का जो परिणाम है। उसकी वजह से 2 साल से जो लोगों के अंदर गुस्सा भरा हुआ था वह इस घटना के रूप में सामने आया है।

कवर्धा मामले पर सीएम बघेल का कहना है कि, जो लोग इस प्रकार की चीजों को बढ़ावा देने की कोशिश कर रहे हैं। उस पर कार्रवाई होगी और जल्द ही इन मामलों पर चर्चा की जाएगी।

Back to Top