"करतारपुर कॉरिडोर" के उद्घाटन पर संशय बरकरार

संपादकीय

पूर्व पीएम मनमोहन सिंह पाकिस्तान में करतारपुर कॉरिडोर के औपचारिक उद्घाटन समारोह में शरीक नहीं होंगे। मगर वह पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह के साथ श्रद्धालुओं के पहले जत्थे में शामिल होकर करतारपुर साहिब जाएंगे। हालांकि वह उसी दिन लौट भी आएंगे। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के इस दावे के बाद कि पूर्व पीएम ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने का न्यौता स्वीकार कर लिया है। वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान नौ नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे।

इस मामले में पाक विदेश मंत्री ने शनिवार को मुल्तान में कहा था कि मनमोहन सिंह ने उनका न्यौता स्वीकार कर लिया है, लेकिन वह समारोह में विशेष अतिथि के तौर पर नहीं बल्कि एक आम आदमी की तरह शिरकत करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री ने भी शाह को पत्र लिख कर अपने फैसले की जानकारी दे दी है। पाक पीएम इमरान खान ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, पाकिस्तान दुनियाभर के सिखों के लिए अपने दरवाजे खोलने के लिए तैयार है, क्योंकि करतारपुर प्रोजेक्ट में निर्माण कार्य अंतिम चरण में है और नौ नवंबर, 2019 को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

पीएम मोदी गुरदासपुर स्थित डेरा बाबा नानक में आठ नवंबर को इस गलियारे का उद्घाटन करेंगे। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने तीन अक्टूबर को करतारपुर कॉरिडोर उद्घाटन के लिए पाकिस्तान जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया था।

Back to Top