अमेरिकी आपरेशन का शिकार "ISIS आतंकी बगदादी "

संपादकीय

आतंकी संगठन ISIS का सरगना अबु बकर अल बगदादी के खिलाफ अमेरिका ने ऑपरेशन चलाया है, जिसमें बगदादी को निशाना बनाया गया है। बताया जा रहा है कि बगदादी अमेरिका का टारगेट बन गया है। इस संबंध में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी जानकारी दी है।

अपने बयान में डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर कहा है कि अभी कुछ बहुत बड़ा हुआ है। ट्रंप का यह ट्वीट बगदादी के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन से जोड़कर देखा जा रहा है। ये भी कहा जा रहा है इस संबंध में ट्रंप जल्द ही बड़ा ऐलान कर सकते हैं। बता दें कि यूं तो कई बार बगदादी की मौत की रिपोर्ट्स आती रही हैं। लेकिन इस बार जब ये जानकारी सामने आई है तो अमेरिका के राष्ट्रपति ने खुद कहा है कि कुछ बहुत बड़ा हुआ है।

 गौरतलब है कि बीते पांच सालों से अधिक समय तक सीरिया में आतंक का पर्याय बना आईएसआईएस का सरगना अबु बकर बगदादी मारा गया है और अमेरिका के इस हमले में बगदादी के कई सहयोगी सहित कई आतंकवादी मारे गए हैं। ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बगदादी के मारे जाने की पुष्टि की जा चुकी है और ऐसा बताया जा रहा है कि हमले के वक्त बगदादी एक सुरंग में छिपा हुआ था। वहीं बगदादी के मारे जाने की रिपोर्टें आपने पहले भी सुनी होंगी क्योंकि यह पहले भी आ चुकी हैं लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान आधिकारिक तौर पर उसके मारे जाने की पुष्टि करता है। ऐसा बताया गया है कि इस हमले में बगदादी के तीन बच्चे भी मारे गए हैं।

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, पिछली रात अमेरिका ने दुनिया के सबसे खूंखार आतंकवादी सरगना का अंत कर दिया। अबु बकर अल-बगदादी मारा गया है। बगदादी दुनिया के सबसे खूंखार एवं हिंसक आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का सरगना एवं संस्थापक था। वहीं आगे ट्रंप ने कहा, बगदादी सुरंग में मारे जाने से पहले चिल्ला, रो और बड़बड़ा रहा था। सुरंग में बगदादी और उसके तीन बच्चे थे। इसी के साथ मीडिया रिपोर्टों में भी यह बताया गया, अमेरिका के विशेष कमांडो ने शनिवार को सीरिया के उत्तरीपश्चिमी इलाके इबलिब प्रांत में बगदादी के ठिकानों के खिलाफ जोखिम भरा अभियान चलाया।

वहीं अमेरिकी रक्षा मंत्रालय से जुड़े अधिकारियों ने बीते रविवार को कहा कि, आईएस आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि उसकी डीएनए एवं बॉयोमीट्रिक जांच के बाद की जाएगी। गत अप्रैल में श्रीलंका में हुए आत्मघाती हमलों के बाद बगदादी कई प्रोपगैंडा वीडियो में कथित रूप से नजर आया था। वहीं इससे पहले न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि, समझा जाता है कि अमेरिकी बलों से घिर जाने के बाद बगदादी ने खुद को बम से उड़ा लिया।

Back to Top