ओलंपिक में इस बार टेनिस जगत के कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी नहीं लेंगे हिस्सा

विदेश

जापान की राजधानी में 23 जुलाई से शुरू हो रहे टोक्यो ओलंपिक में इस बार टेनिस जगत के कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी हिस्सा नहीं लेंगे। स्टार खिलाड़ियों के शामिल नहीं होने से टेनिस इवेंट में मजा कुछ किरकिरा हो गया है। टेनिस स्टार राफेल नडाल, स्विस स्टार रोजर फेडरर, अमरीकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स सहित कई और भी खिलाड़ी ओलंपिक से पीछे हट गए हैं। कई खिलाड़ियों को चोट ले डूबी तो कई खिलाड़ियों ने व्यस्त टेनिस कार्यक्रम को देखते हुए खुद ही नाम वापस ले लिया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, स्पेन के राफेल नडाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये बताया कि वो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे। उनके फिटनेस संबंधी दिक्कतें हैं जिसकी वजह से उन्होंने अपना नाम वापस ले लिया।

वहीं रोजर फेडरर ने चोट के कारण अपना नाम वापस लिया। रोजर फेडरर विंबलडन की शुरुआत में ही कोर्ट पर चोटिल हो गए थे।

वहीं अमरीकी स्टार सेरेना विलियम्स भी विंबलडन के दौरान चोटिल होकर टूर्नामेंट से तो हटी हीं साथ ही उन्होंने ओलंपिक से भी अपना नाम वापस ले लिया। इसके अलावा विश्व के चौथे नंबर के खिलाड़ी आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम आगामी टोक्यो ओलिंपिक में हिस्सा नहीं लेंगे।

Back to Top