भारत के बैडमिंटन कोच ने पी वी सिंधु को लेकर दिया बड़ा बयान

खेल

भारतीय बैडमिंटन टीम के विदेशी कोच पार्क ताइ सैंग ने कहा कि पी वी सिंधु के इस साल के निराशाजनक प्रदर्शन की वजह उनका कमजोर रक्षण (Defense) रहा है और कोरोना के चलते मिले विश्राम के दिनों में उन्हें टोक्यो ओलंपिक से पहले अपनी इस कमजोरी को दूर करने में सहायता मिली है। बता दें कि 42 वर्षीय इस कोच को 2019 में पुरुष टीम के लिये नियुक्त किया गया था, किन्तु दो वर्ष पूर्व बासेल विश्व चैंपियनशिप के बाद कोरियाई कोच किम जी ह्यून के जाने के बाद वह सिंधु के साथ भी काम कर रहे हैं।

पार्क ताई सैंग ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, सिंधु का डिफेंस उनके आक्रमण के मुकाबले कमजोर है। इसलिए मैं ओलंपिक से पहले उनके डिफेंस पर ध्यान दे रहा हूं। उन्होंने आगे कहा कि, गत वर्ष जब ओलंपिक स्थगित किए गए तो मुझे लगा कि यह उसके गति कौशल और नेट प्रैक्टिस पर काम करने का मौका है। अकीनी यामागुची, ताइ जु यिंग जैसी शीर्ष प्लेयर्स जानती हैं कि सिंधु का आक्रमण मजबूत है और इसलिए वे उसके शक्तिशाली स्मैश की प्रतीक्षा करते हैं।


पार्क ने आगे कहा कि, मैं जानता हूं कि जब सिंधु थाईलैंड ओपन में हारीं तो काफी सारे लोगों को लग रहा था कि उसकी शारीरिक क्षमता सही नहीं है, किन्तु ऐसा नहीं था। फिर सिंधु स्विस ओपन के फाइनल में पहुंची, ऑल इंग्लैंड के सेमीफाइनल में पहुंची। फिटनेस कोई समस्या नहीं थी। उन्होंने कहा, एकमात्र समस्या उनके डिफेंस को लेकर थी, किन्तु अब उन्होंने इस विभाग में भी बहुत सुधार कर लिया है।

Back to Top