र​हने लायक देशों में भारत की स्थिति हुई बेहतर

संपादकीय

यह सोचकर थोड़ा संतोष किया जा सकता है कि दुनियाभर में रहने लायक सबसे अच्छे मुल्कों की सूची में हमारी स्थिति थोड़ी सुधरी है, लेकिन महिलाओं की हैसियत और बच्चों के लालन-पालन के मामले में दुनिया की राय हमारे बारे में आज भी बेहतर नहीं है। यूएस न्यूज, वर्ल्ड रिपोर्ट और वॉर्टन स्कूल द्वारा कराए गए सर्वेक्षण के अनुसार, दुनिया में रहने लायक 73 देशों की सूची में भारत 25वें स्थान पर है जबकि पिछले साल हमें 27वीं रैंक मिली थी। यह रैंकिंग विभिन्न देशों को लेकर विश्वस्तर पर बनी धारणा के आधार पर की जाती है। व्यापार, निवेश, पर्यटन के अनुकूल माहौल और सामाजिक स्थिति जैसी कसौटियों पर लोगों की राय को परखा जाता है।

अब जैसे बच्चों के लालन-पालन की दृष्टि से सबसे अच्छे देशों की लिस्ट में भारत को 59वां स्थान दिया गया है। इस मामले में आंतरिक उपद्रव से ग्रस्त केन्या और इजिप्ट जैसे देशों को भी हमसे ऊंची जगह मिली है। हालांकि, इस मामले में भी पिछले साल से हमारे हालात थोड़े सुधरे हैं। 2019 में हमारा स्थान इस खाने में 65वां था। महिलाओें के लिए सर्वश्रेष्ठ देशों की सूची में हमारा मुकाम 58वां है और इस मामले में हम पिछले साल के मुकाबले एक पायदान नीचे फिसले हैं। यूएई, कतर और सऊदी अरब जैसे कम स्त्री स्वतंत्रता वाले देशों का यह पहलू हमसे बेहतर है। इन देशों का रूढ़िवादी प्रशासन औरतों को भारत जितने अधिकार नहीं देता लेकिन मामले का एक पहलू यह भी है कि भारत में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध विश्वभर में चर्चा का विषय बनते हैं जबकि इन देशों में इस पक्ष पर ज्यादा बात ही नहीं होती है।

Back to Top