मात्र 12 दिनों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आया भारी उछाल

व्यापार

तेल कंपनियों ने आज (शनिवार) फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि की है। भारतीय बाजार में पेट्रोल की कीमत 27 पैसे प्रति लीटर तथा डीजल का दाम 23 पैसे प्रति लीटर महंगा हुआ है। तेल के दामों में हुए परिवर्तनों के पश्चात् शनिवार को दिल्ली में पेट्रोल 96।12 रुपये प्रति लीटर तथा डीजल 86।98 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया है।

तेल कंपनियों ने शुक्रवार को भी पेट्रोल तथा डीजल की कीमतों में वृद्धि की थी। पेट्रोल की कीमतों में 29 पैसे प्रति लीटर जबकि डीजल में 28 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि हुई थी। शुक्रवार की वृद्धि के पश्चात् दिल्ली में पेट्रोल 95।85 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल 86।75 रुपये प्रति लीटर बिका। बता दें कि चार मई के पश्चात् से अब तक यानी 12 जून तक 23 बार ईंधन की कीमत बढ़ाई गई। इस वृद्धि से देश भर में पेट्रोल एवं डीजल की कीमत रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। 4 मई से 11 जून तक 22 बार ईंधन की कीमत बढ़ने से पेट्रोल 5।45 रुपये लीटर तथा डीजल 6।02 रुपये लीटर महंगा हुआ है।

 
जानिए आज आपके शहर में पेट्रोल-डीजल का दाम:-
>> दिल्ली - 96.12 रुपये प्रति लीटर वहीं डीजल 86.98 रुपये प्रति लीटर है
>> मुंबई - 102.30 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.39 रुपये प्रति लीटर
>> कोलकाता - 96.06 रुपये प्रति लीटर, डीजल 89.83 रुपये प्रति लीटर
>> चेन्‍नई - 97.43 रुपये प्रति लीटर, डीजल 91.64 रुपये प्रति लीटर
>> बेंगलुरु - 99.33 रुपये प्रति लीटर, डीजल 92.21 रुपये प्रति लीटर
>> नोएडा - 93.46 रुपये प्रति लीटर, डीजल 87.46 रुपये प्रति लीटर

Back to Top