हिमाचल प्रदेश में बदल फटने से आई बाढ़, सैलानी लापता

देश

बीते कुछ दिनों से लगातार आपदाओं का कहर देखने के को मिल रहा है, वहीं इन आपदाओं के कारण कोई न कोई शिकार हो रहा है. हिमाचल प्रदेश के आदिवासी जिले लाहौल-स्पीति में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में 10 लोग लापता हो गए और 1 घायल हो गया।

आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी के बयान के मुताबिक घटना मंगलवार की रात करीब आठ बजे लाहौल के उदयपुर में हुई. अधिकारी ने कहा कि मजदूरों के दो टेंट और एक निजी जेसीबी बह गई है, जिसमें 19 वर्षीय मजदूर मोहम्मद अल्ताफ घायल हो गया, जबकि लगभग 10 लोग लापता बताए जा रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के रहने वाले अल्ताफ को नजदीकी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।


अधिकारी ने कहा कि राज्य पुलिस और आईटीबीपी की टीमों को लापता लोगों की तलाश के लिए तैनात किया गया था, लेकिन पानी के तेज बहाव ने मंगलवार रात को तलाशी अभियान में बाधा डाली, उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान बुधवार सुबह फिर से शुरू होगा।

 

Back to Top