सीएम योगी ने जारी किया अपना रिपोर्ट कार्ड

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानी रविवार को अपनी सरकार का रिपोर्ट कार्ड जारी किया है। जी दरअसल इस रिपोर्ट कार्ड में उन्होंने बताया है कि, 'उनकी सरकार ने पिछले 4।5 साल में क्या-क्या किया है।' अब रिपोर्ट कार्ड जारी होने के बाद प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रियंका गाँधी और मायावती ने तंज कसा है। जी दरअसल आज योगी सरकार ने यह दावा किया है कि, '86 लाख किसानों के 36,000 करोड़ का कर्ज माफ किया गया है।' इसी के साथ, 'गन्ना किसानों को 1.44 लाख करोड़ का भुगतान किया गया है। 435 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न की सरकारी खरीद की गई और किसानों को 79 हजार करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है।'


इसके अलावा यह भी दावा किया गया है कि, 'लड़कियों को ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई का खर्चा सरकार उठा रही है। 1.67 करोड़ महिलाओं को उज्ज्वला योजना के तहत फ्री गैस कनेक्शन दिए गए। सीएम कन्या सुमंगला योजना के तहत 9.36 लाख लड़कियों को लाभ मिला।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, 'सामूहिक विवाह योजना में 1.52 लाख से ज्यादा लड़कियों की शादी कराई गई। मुस्लिम महिलाओं को बिना महरम के हज पर जाने की सुविधा देने का दावा भी है। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाई योजना के तहत 1.80 करोड़ बच्चियों को लाभ मिला। करीब 56 हजार महिलाएं बैंकिंग सखी के रूप में काम कर रहीं हैं। 10 लाख स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से एक करोड़ महिलाओं को रोजगार दिया गया है।'


अब इन दावों को देखने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इसे 'झूठा' बताया है। जी दरअसल उन्होंने ट्वीट कर लिखा है, 'उत्तर प्रदेश सरकार को चाहिए था कि 4.5 सालों पर जनता के सवालों का जवाब दे, लेकिन नहीं। फिर झूठ, झूठ और सिर्फ झूठ।' इसी के साथ बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती ने ट्वीट कर सरकार के दावों को जमीनी हकीकत से दूर बताया है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा है- ''चौवन गुज़रे, छह महीने बचे इस दंभी सरकार के किसान, ग़रीब, महिला व युवा पर अत्याचार के बेरोज़गारी, महंगाई, नफ़रत व ठप्प कारोबार के बहकावे, फुसलावे वाली, जुमलेबाज़ सरकार के। नहीं चाहिए ऐसी सरकार, जिसका सच है: ठग का साथ, ठग का विकास, ठग का विश्वास, ठग का प्रयास।'

Back to Top