सीएम शिवराज के बेटे कोरोना पॉजिटिव

मध्यप्रदेश


कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में भारी आतंक मचा रखा है वही इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की कोरोना जांच रिपोर्ट सकारात्मक आई है। इसके उन्होंने स्वयं ट्वीट कर इसकी खबर दी है। ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि अब मैं कोरोना को हराकर ही आपसे मिलूंगा। आप सभी घर पर रहे और सुरक्षित रहें। मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें तथा सामाजिक दूरी का पालन करें।

प्राप्त खबर के अनुसार, कार्तिकेय सिंह चौहान की कोरोना रेपिड एंटीजन टेस्ट रिपोर्ट सकारात्मक आई है, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने खुद को आइसोलेट किया है। सीएम शिवराज जी ने भी आज प्रातः अपनी कोरोना जांच करवाई है, मुख्यमंत्री जी की रेपिड एंटीजन टेस्ट निगेटिव है, उनका आरटीपीसीआर टेस्ट आना बाकी है।

वही दूसरी तरफ राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोनावायरस संक्रमण के संदर्भ में जो पूर्वानुमान लगाया गया है वह डरा देने वाला है। जी दरअसल स्वास्थ्य विभाग के प्रेजेंटेशन की एक स्लाइड लीक हो चुकी है। इसमें यह बताया गया है कि 30 अप्रैल तक हर रोज हालात और ज्यादा खराब होते जाएंगे। ऐसा भी कहा जा रहा है कि एक्टिव केस की संख्या 1।85 लाख तक पहुंच सकती है। बताया गया है कि 17000 मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड नहीं होंगे। 2500 मरीजों के लिए आईसीयू नहीं होगा और जीवन रक्षक ऑक्सीजन खत्म हो जाएगी। इंजेक्शन एवं दूसरी दवाई भी कम पड़ जाएंगी। अब इतने एक्टिव केस के हिसाब से ऑक्सीजन की व्यवस्था जुटाना भी लगभग असंभव है।

Back to Top