पीएम आवास योजना के तहत एक लाख लोगों को वर्चुअल गृह प्रवेश करवाएंगे CM शिवराज

मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और CM शिवराज सिंह चौहान कल यानि 16 फरवरी को 'पीएम आवास योजना' के तहत एक लाख लोगों को उनके नए घर में वर्चुअल गृह प्रवेश करवाने वाले हैं। मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान लाभार्थियों से बात भी करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि अब तक प्रदेश में 'पीएम आवास योजना' के तहत 18.13 लाख लोगों को आवास मिल चुके हैं।


अब प्रदेश के लिए यह दूसरा मौका होने वाला है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। खबरों के अनुसार यह कार्यक्रम मिंटो हॉल में सुबह 11:00 बजे आयोजित होने वाला है। वैसे आपको याद हो तो इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2020 में 12 सितंबर के दिन दो लाख हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया था। उस समय पीएम ने हितग्राहियों से बातचीत भी की थी। अब बात करें सरकारी आंकड़ों के बारे में तो उनके अनुसार कोरोना की चुनौतियों से निपटते हुए प्रदेश में तीन लाख से ज्यादा आवास निर्मित हो चुके हैं। जी दरअसल इस योजना के क्रियान्वयन में प्रदेश दूसरे स्थान पर बताया जा रहा है।


जी दरअसल इस योजना के तहत 24 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा गया है। अब तक जो जानकारी मिली है उसमे यह बताया गया है कि अबतक 18.13 लाख आवास बन चुके हैं। आपको बता दें कि इस योजना के हितग्राहियों को 27 योजनाओं का लाभ भी दिलाया जा रहा है। वहीं आवास निर्माण के लिए हितग्राहियों को 1.20 लाख रुपए के हिसाब से राशि दी गई थी।

Back to Top