शेयर बाजार में बहार

व्यापार

नई दिल्ली। शेयर बाजार आज खुलते ही सेंसेक्स ने बड़ी छलांग लगाई। सेंसेक्स ने 42,263 के रिकॉर्ड स्तर पर खुलने के बाद 42,273.87 की नई ऊंचाई को छुआ और निफ्टी 12,430.50 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। विदेशी बाजार से मिले मजबूत संकेतों से आरंभिक कारोबार के दौरान घरेलू शेयर बाजार में जोरदार तेजी आई और दोनों प्रमुख सूचकांक नए शिखर पर चले गए।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में तेजी और घरेलू मुद्रा रुपये में डॉलर के मुकाबले कमजोरी का भी शेयर बाजार पर असर दिखा। इसके अलावा निवेशकों को कई कंपनियों की दिसंबर तिमाही की कमाई का भी इंतजार है जो आज जारी होने वाली हैं। अपनी कमाई का ऐलान करने वाली कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, फेडरल बैंक, कैन फिन होम, हिंदुस्तान जिंक शामिल हैं. एचडीएफसी बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज ऐसे शेयर हैं, जो 31 दिसंबर, 2019 को समाप्त तिमाही में निजी कंपनियों की आय की रिपोर्ट के बाद आज चर्चा में रहेंगे।

टॉप गेनर और लूजर में, एचसीएल टेक आज सेंसेक्स के शीर्ष 30 शेयरों में से एक है, जो 2% लाभ के साथ सबसे आगे है, हालांकि बाद में अस्थिर हो गया, जबकि पावर ग्रिड लगभग 6% बढ़ी, यस बैंक ने व्यापार में 2% और RIL ने 0.56% की वृद्धि हासिल की. वहीं TCS को 1% का नुकसान हुआ।

गौरतलब है कि इसके पहले अमेरिका और चीन के बीच शुरुआती व्यापार समझौते पर हस्ताक्षर होने से वैश्विक बाजारों में तेजी रही थी। इसके दम पर पिछले हफ्ते बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स ने पहली बार 42 हजार अंक के स्तर को छू लिया था, निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया था। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 42,009.94 अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद 127.65 अंक यानी 0.30 प्रतिशत की बढ़त के साथ 42,000.38 अंक पर चल रहा था।

Back to Top