भोपाल में बड़े तालाब को पुर्नजीवन देने का काम आज से शुरू

मध्यप्रदेश

भोपाल के उपनगर बैरागढ़ में बड़े तालाब पर शहरीकरण का काम आज से शुरू किया गया। मानसून की आहट के बीच भोपाल के बड़े तालाब को पुनर्जीवन देने के लिए बड़े प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। तालाब की खुदाई शुरू हो गई है ताकि कुछ और पानी इसमें समा सके। बता दें कि अभियान ज़ोर-शोर से चलाया गया है। इसमें नेता से लेकर अफसर और नगर निगम से लेकर जनता तक को शामिल किया गया है।

गौरतलब है कि बड़े तालाब से मिट्टी निकालने के लिए करीब 60 डंपर, 12 जेसीबी और छह पोकलेन मशीनें लगाई गई हैं। इस मौके पर विवि प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह एवं जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा महापौर आलोक शर्मा विधायक द्वारा मानव श्रृंख्ला बनाकर बड़े तालाब की खुदाई का काम शुरू किया गया है।

Back to Top