डेविस कप फाइनल : Andrei Rublev ने दिलाई 1-0 से बढ़त

खेल

Andrei Rublev ने डेविस कप फाइनल में क्रोएशिया के विरुद्ध 1-0 से बढ़त दिला दी है। उन्होंने मैड्रिड अरेना में रविवार को खेले गए फाइनल के पहले मैच में बोर्ना गोजो को 6-4, 7-6(5) से मात दी है। इस जीत के साथ रूस टेनिस संघ ने क्रोएशिया पर 1-0 मजबूत पकड़ बना चुके है। अगर रूस जीता तो यह उनका तीसरा डेविस कप खिताब होने वाला है।

 

रूस बनाना चाहेगा यह रिकॉर्ड: अगर रूस जीत जाता है तो वह डेविस कप और बिली जीन किंग कप जीतने वाली चौथी टीम बन सकती है। रूस की महिला टेनिस टीम ने बीते माह ही प्राग में खेले गए बिली जीन किंग कप टूर्नामेंट के फाइनल में स्विट्जरलैंड को 2-0 से मात दी थी। 

 

रूबलेव और मेदवेदेव ने फाइनल में पहुंचाया: जिसके पूर्व रूबलेव और दानिल मेदवेदेव की एकल मैचों में जीत से रूस ने जर्मनी को 2-1 से मात देकर डेविस कप टेनिस प्रतियोगिता के फाइनल में स्थान बना लिया। Andrei Rublev ने पहले एकल मैच में डोमिनिक कोफर को 6-4, 6-0 से शिकस्त दी थी, इसके उपरांत मेदवेदेव ने जान लेनार्ड स्ट्रफ को 6-4, 6-4 से हराकर रूस की जीत पर अपना कब्ज़ा जम दिया था। 

 

रूस-क्रोएशिया के बीच है फाइनल मुकाबला: रिपोर्ट्स की माने तो जर्मनी के केविन क्राविट्ज और टिम पुएट्ज ने असलान करात्सेव और कारेन खाचनोव को युगल मुकाबले में 4-6, 6-3, 6-4 से मात दी है, लेकिन इससे वह हार का अंतर ही कम कर सके। रूस फाइनल में क्रोएशिया का सामना कर रहा है, जिसने नोवाक जोकोविच की अगुवाई वाले सर्बिया को मात दी। 

 

Back to Top