ऑफलाइन परीक्षा को लेकर अंबिकापुर में अभिभावकों की बढ़ी चिंता

छत्तीसगढ़

अंबिकापुर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब अभिभावक भी चिंता में है। दरअसल, अंबिकापुर के हॉलीक्रॉस के स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावक कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल में बच्चो को भेजने से परहेज कर रहे हैं तो वहीं अभिभावकों का कहना है की साल भर ऑनलाइन की पढाई स्कूल द्वारा करायी गयी है तो ऑनलाइन ही परीक्षा ली जाये जिससे की हमारे बच्चे कोरोना के संक्रमण से बच सके।

इधर जब अभिभावकों ने हॉलीक्रॉस के प्राचार्य से अपनी बात कही तो प्राचार्य ने सीधे तौर पर कह दिया की ऑफ़लाइन ही परीक्षा ली जाएगी, इसके साथ ही अगर बच्चों को कुछ होता है तो स्कूल प्रबंधन इसकी जवाबदारी लेने को तैयार नहीं है। इस संबंध में प्राचार्य से सवाल पूछा गया तो अपने चेंबर से भागते हुए कहा की मैं कुछ नहीं बोलना चाहती हूँ। वहीं जिले के कलेक्टर संजीव कुमार झा ने बताया की 9वीं से 12वीं तक के बच्चों को सरकार ने स्कूल जाने को कहा है और कोविड की गाइड लाइन का पालन करने के लिए सभी स्कूलो को निर्देश दिया गया है।

Back to Top