ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं ? : नाना पटोले

व्यापार

महाराष्ट्र कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले अपने बेबाक बयानों के चलते चर्चाओं में रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने बेबाक ब्यान दिया है। जी दरअसल हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और बॉलीवुड के खिलाडी अक्षय कुमार समेत अन्य भी कई बॉलीवुड कलाकारों से सवाल किया है।
उन्होंने पूछा है कि, 'संप्रग सरकार में ईंधन की बढ़ती कीमतों पर ट्वीट करने वाले ये कलाकार अब चुप क्यों हैं।' जी दरअसल नाना पटोले ने यह सब संवाददाता सम्मेलन में कहा। उन्होंने कहा कि, 'अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार जैसे सितारों ने तब ट्वीट किए थे, जब पेट्रोल की कीमत 70 रुपए प्रति लीटर हो गई थी।' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, ‘‘अब इसकी कीमत करीब 100 रुपए प्रति लीटर है। वे चुप क्यों हैं? क्या उनमें तानाशाह मोदी सरकार के खिलाफ बोलने की हिम्मत नहीं है?''
इसी के साथ आगे सम्मेलन में उन्होंने यह भी कहा, ‘‘संप्रग सरकार लोकतांत्रिक तरीके से काम करती थी, इसलिए वे इसकी आलोचना कर सकते थे।'' इस दौरान नाना पटोले ने आमजन को राहत देने के लिए पेट्रोल, डीजल और एलपीजी के दाम कम किए जाने की अपील की।

Back to Top