अमरीका के 57 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को लिखा पत्र, कही ये बात..

विदेश

भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए दुनियाभर के देशों की ओर से लगातार मदद की जा रही है। अब अमरीका के 57 सांसदों ने राष्ट्रपति जो बाइडेन को पत्र लिखकर भारत को दी जाने वाली कोविड संबंधी सहायता बढ़ाने का अनुरोध किया है। बाइडेन को भेजे पत्र में सांसदों ने लिखा है कि संक्रमण के मामलों में तेजी से हुई बढ़ोतरी के कारण भारत के स्वास्थ्य क्षेत्र पर भार बहुत अधिक बढ़ गया है। वायरस को खत्म करने के लिए हमें अपनी ओर से प्रयास करने चाहिए।

कांग्रेशनल इंडिया कॉकस में अध्यक्ष ब्रेड शेरमन ने कहा कि भारत में कोविड-19 की दूसरी भयावह लहर को लेकर हमें बहुत अधिक चिंता है। भारत वैश्विक महामारी कोविड-19 का केंद्र बन गया है। आज का दिन भारत के लिए बहुत कष्टदायी रहा है, वहां 4,205 लोगों की मौत हो गई और इन्हें मिलाकर अब तक 2,50,000 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। बीते 24 घंटे में 4100 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई है। वहीं कोरोना मामले भी कम होते नहीं दिख रहे हैं। देश के ज्यादातर राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है लेकिन स्थिति अभी पूरी तरह नियंत्रण से बाहर नजर आ रही है।

Back to Top