योगी सरकार की ‘आक्रामक क्रूरता की सच्चाई छिप नहीं सकती: प्रियंका गाँधी वाड्रा

उत्तर प्रदेश

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज लखनऊ पहुँच चुकी हैं। वह आज से तीन दिन के लखनऊ दौरे पर हैं। आज से लेकर 18 जुलाई तक वह लखनऊ में ही रहेंगी। ऐसे में हाल ही में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ किए जाने को लेकर कटाक्ष किया है। उनका कहना है, 'प्रधानमंत्री के प्रमाणपत्र से कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की ‘आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था’ की सच्चाई छिप नहीं सकती।' जी दरअसल प्रियंका गाँधी वाड्रा ने एक ट्वीट किया है। 

इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है- ''मोदी जी के सर्टिफिकेट से उप्र में कोरोना की दूसरी लहर के दौरान योगी सरकार की आक्रामक क्रूरता, लापरवाही और अव्यवस्था की सच्चाई छिप नहीं सकती।'' इसी के साथ उन्होंने यह भी कहा, 'लोगों ने अपार पीड़ा, बेबसी का सामना अकेले किया। इस सच्चाई को मोदीजी, योगीजी भूल सकते हैं, जिन्होंने कोरोना का दर्द सहा, वे नहीं भूलेंगे।' आप सभी जानते ही होंगे कि कोविड-19 के खिलाफ उत्तर प्रदेश की लड़ाई को ‘‘अभूतपूर्व’’ करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते गुरुवार को राज्य सरकार की जमकर सराहना की थी।

उस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि, 'कोरोना वायरस के खतरनाक स्वरूप ने पूरी ताकत के साथ हमला किया था, लेकिन प्रदेश ने पूरे सामर्थ्य के साथ इतने बड़े संकट का मुकाबला किया।' वही इस दौरान योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा था, 'उनके नेतृत्व में राज्य एक आधुनिक प्रदेश बनने की दिशा में तेज गति से आगे बढ़ रहा है।' इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा, 'ऑक्सीजन और आईसीयू जैसी सुविधाएं निर्मित करने का जो बीड़ा उत्तर प्रदेश सरकार ने उठाया है वह सराहनीय है। पहले के दौर में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और इच्छाशक्ति के अभाव में छोटे-छोटे संकट भी उत्तर प्रदेश में विकराल हो जाते थे। यह तो 100 साल में पूरी दुनिया पर आई सबसे बड़ी महामारी है। इसलिए कोरोना से निपटने में उत्तर प्रदेश के प्रयास उल्लेखनीय हैं। उन्होंने दिन-रात कड़ी मेहनत कर यहां स्वास्थ्य की व्यवस्थाएं खड़ी कीं।'

Back to Top