भारतीय टीम के नाम दर्ज होगा ये रिकॉर्ड

खेल

न्यूजीलैंड के खिलाफ 18 जून से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच के लिए इंग्लैंड स्थित साउथम्पटन के रोज बाउल मैदान में उतरने के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा।

 

टीम इंडिया के लगभग 89 वर्ष के टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका होगा जब वह तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद से टेस्ट दर्जा प्राप्त 12 देशों में से केवल दो देश (भारत और बांग्लादेश) ही अब तक ऐसे हैं जिन्होंने तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच नहीं खेला है।

 

तटस्थ स्थल पर सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम दर्ज है। वह अब तक 39 मैच तटस्थ स्थल पर खेल चुकी है। ऑस्ट्रेलिया भी 12 मैच तटस्थ स्थलों पर खेल चुकी है। इन दोनों देशों के बाद श्रीलंका (9), दक्षिण अफ्रीका (7) तथा न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड (तीनों 6 -6) का नंबर आता है।

हालांकि इससे पहले टीम इंडिया के पास साल 1999 में तटस्थ स्थल पर टेस्ट मैच खेलने का मौका था, लेकिन तब वह एशियाई टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह नहीं बनाने के कारण ये मौका चूक गई थी।

Back to Top