बीजेपी की वरिष्ठ नेता कुसुम महदेले का छलका दर्द, अपनी ही पार्टी में नहीं मिल रही जगह

मध्यप्रदेश

पूर्व मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता कुसुम महदेले ने हाल ही में अपना दुःख जाहिर किया है। दरअसल उन्हें अपनी ही पार्टी में अब अपनी जगह नहीं दिख रही है। ऐसे में उन्होंने कुछ ट्वीट किये हैं और अपने दल के नेताओं पर सवाल खड़े किए। आप सभी को बता दें कि बीते रविवार को उन्होंने 2 ट्वीट किए थे और उनके उस ट्वीट से यह साफ़ हुआ था कि पार्टी में उनकी अनदेखी हो रही है, जिसे लेकर वह दुखी है। वहीं दूसरी तरफ कुसुम महदेले के छलकते दर्द को देख कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी उन्हें सांत्वना देते हुए ट्वीट किया था।

 

क्या कहा था बीजेपी नेता कुसुम महदेले ने- जी दरअसल बीजेपी नेता कुसुम महदेले ने कहा था कि, 'पन्ना के एक नामचीन भू-माफिया का विरोध करने पर मुझे अपनी प्रदेश कार्यकारिणी की सदस्यता गंवानी पड़ी। भाजपा में 50 साल निष्ठापूर्वक कार्य करने का यह पुरस्कार है।' वहीं एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा था, 'दुःख यह है कि प्रदेश अध्यक्ष भाजपा हैं, तो भिंड-मुरैना के पर सांसद हैं। हमारे पन्ना-खजुराहो से और पिछड़ा भी नहीं हैं। जिन्हें कहीं से कोई गुंजाइश नहीं होती, वह पन्ना चले आते हैं और पन्ना के लोग सोचते हैं काश, हमारा सांसद स्थानीय होता। हम कमल वाले हैं न, जितवाते हैं। संगठन अध्यक्ष का होता है।'

 

क्या कहा कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने- कुसुम महदेले के ट्वीट को देखकर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कहा था 'जिज्जी अब तुमरे जैसे ईमानदार लोगन की जगह भाजपा में नईं बची। मामू ऐ तो चहिए कमाऊ पूत, जो ख़ूब खाए और ख़ूब खबाए। पन्ना से सरकारी हेलीकॉप्टर में मामू सूटकेस भर भर के रेता थोड़े ही ले जा रओ, रेत की कमाई ले जा रओ'। कुसुम महदेले कई समय से पार्टी में अपेक्षित महसूस कर रही हैं।'

Back to Top