पूर्व भारतीय ऑलराउंडर 'जडेजा' के निधन पर रवि शास्त्री ने दी श्रद्धांजलि

खेल

 भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हेड कोच रवि शास्‍त्री  ने पूर्व हरफनमौला क्रिकेटर राजेंद्रसिंह जडेजा के निधन पर श्रद्धांजलि प्रकट की है। सौराष्‍ट्र के पूर्व क्रिकेटर और भारतीय नियंत्रण क्रिकेट बोर्ड के रेफरी राजेंद्रसिंह जडेजा का कोरोना वायरस के कारण गत रविवार को निधन हो गया था। वो 66 वर्ष के थे।

 

जडेजा की गिनती घरेलू क्रिकेट के सबसे शानदार स्विंग बॉलिंग ऑलराउंडर्स में होती थी। जडेजा ने 1974 से 1987 तक प्रोफेशनल क्रिकेट खेला और 22 गज की पिच पर अपने प्रदर्शन से जमकर तहलका मचाया। रवि शास्‍त्री ने जडेजा के निधन पर शोक प्रकट करते हुए कहा कि उन्‍होंने अपना दोस्‍त खो दिया। भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच रवि शास्‍त्री ने सोशल मीडिया पर राजेंद्रसिंह जडेजा को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, निरलोंस मुंबई और वेस्‍ट जोन के साथी और इतने सालों से दोस्‍त रहे राजू जडेजा का जाना बेहद दुखद है।

 

रवि शास्त्री ने लिखा कि वो वास्‍तविक जेंटलमैन थे। ईश्‍वर उनकी आत्‍मा को शांति दें। जडेजा ने सौराष्‍ट्र के तेज गेंदबाजी आक्रमण का एक दशक तक नेतृत्व किया। उन्‍होंने बांबे के लिए कॉरपोरेट क्रिकेट भी खेला। इसके साथ ही उन्‍हें दलीप ट्रॉफी में वेस्‍ट जोन के लिए खेलने का अवसर भी मिला।

Back to Top