मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के सुशासन पर खड़े हुए सवाल ?

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में सुशासन के दावे करते नजर आते हैं लेकिन सुशासन का मतलब क्या है? क्या यह कि तारीख पर तारीख या फिर यह कि सरकारी कार्यालय के धक्के खाना ? आप सभी को बता दें कि हाल ही में एक मामला सामने आया है। इस मामले में उदयभान सिंह निवासी उज्जैन (जमीन ग्राम पडाली) ने धारा 250 में नायब तहसीलदार के यहाँ प्रकरण लगाया है कि '21 बार तारीख आ चुकी है लेकिन नायब तहसीलदार हर बार गायब रहे? हर तारीख पर उज्जैन से बड़वाह 2000 रुपये का पेट्रोल डीजल और अपना समय बर्बाद करना किन्तु जिम्मेदार के कानों पर जू नही रेंगती।'

Back to Top