पेट्रोल-डीजल के भावों में बेतहाशा वृद्धि बदस्तूर जारी

देश

पेट्रोल-डीजल के भावों में बेतहाशा वृद्धि बदस्तूर जारी है। गुरुवार यानी 18 फरवरी, 2021 को ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने निरंतर 10वें दिन रिटेल फ्यूल की कीमतों में इजाफा किया है। गुरुवार को देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में 34 पैसों और डीजल की कीमतों में 38 पैसों की वृद्धि की गई है। आज की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल की कीमत भी 80 रुपए प्रति लीटर के पार पहुंच गई है।

आज कीमतों में परिवर्तन के बाद दिल्ली में पेट्रोल 89.88 रुपए प्रति लीटर और डीजल 80.27 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। यदि दूसरे मेट्रो शहरों की बात करें तो मुंबई में पेट्रोल 32 पैसों की वृद्धि के साथ 96.32 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। वहीं, यहां डीजल 87.36 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है। चेन्नई की बात करें तो यहां पेट्रोल की कीमत 92 रुपए प्रति लीटर है, वहीं डीजल 85.39 रुपए प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 91.01 रुपए प्रति लीटर और डीजल 83.92 रुपए प्रति लीटर की दर से बिक रहा है।

इसके साथ ही, भोपाल में एक्सपी श्रेणी के पेट्रोल की कीमत 100.79 रुपए प्रति लीटर चल रही है। वहीं, राजस्थान के सीमावर्ती गंगानगर जिले में प्रीमियम पेट्रोल के बाद सामान्य पेट्रोल की कीमत भी बुधवार को 100 रुपए प्रति लीटर को पार कर गई। जानकारी है कि बुधवार को गंगानगर में पेट्रोल 100.13 रुपये व डीजल 92.13 रुपये प्रति लीटर बिका। हालांकि, बीते महीने ही राजस्थान सरकार ने पेट्रोल व डीजल पर वैट में दो फीसद कमी करने का ऐलान किया था।

Back to Top