एमपी में 7 सरकारी अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं को लग रही वैक्सीन

मध्यप्रदेश

CM शिवराज सिंह चौहान ने बीते दिन ही यह एलान किया है कि अब गर्भवती महिलाओं को भी वैक्सीन लगेगी. ऐसे में आज यानी शुक्रवार से इंदौर, भोपाल में गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन लगना शुरू हो गई। इंदौर में इसके लिए 7 सरकारी अस्पतालों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में महू, मानपुर, सांवेर, देपालपुर एवं बेटमा में सेंटर बनाए गए हैं। बताया जा रहा है शुरुआती दो घंटे में शहरी क्षेत्र में 65 से ज्यादा महिलाओं को वैक्सीन लगाई गई। वहीँ इनमें से किसी को भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई। आपको बता दें कि इस समय शहर में करीब 70 हजार गर्भवती महिलाएं हैं जिन्हें हफ्ते में एक दिन वैक्सीन लगाई जाएगी।

अब यह कोशिश की जा रही है कि इन गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द दोनों डोज लगा दिए जाएं क्योंकि संभावित तीसरी लहर से सबसे ज्यादा खतरा इन्हें और बच्चों को ही है। आज यानी शुक्रवार सुबह 9 बजे से एमवायएच की ओपीडी, जिला अस्पताल, सिविल अस्तपाल, पीसी सेठी अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (बाणगंगा) मांगीलाल चूरिया हॉस्पिटल (आम्बेडकर नगर) व नंदानगर प्रसूति गृह में वैक्सीनेशन का सिलसिला शुरू हो गया है। आज अधिक बारिश होने के चलते शुरू में महिलाएं कम संख्या में आई हैं। मिली जानकारी के तहत अधिकांश सेंटरों का संचालन महिला स्टाफ द्वारा ही किया जा रहा है और वैक्सीन शाम 5 बजे तक लगाई जाएगी। सबसे अहम और खास बात यह कि इन्हें कोवैक्सीन ही लगाई जा रही है। जी दरअसल वैक्सीन लगाने के पहले महिलाओं की इसे लेकर काउंसलिंग भी की गई कि 'वैक्सीन से उन्हें खतरा नहीं बल्कि यह सुरक्षा कवच है'।


किन परिस्थितियों में लगाई जाती है वैक्सीन

- गर्भवती महिलाओं को संक्रमण का खतरा अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा है।

- जिन महिलाओं में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं उन्हें वैक्सीन लगनी चाहिए।

- यदि गर्भवती महिला संक्रमित हो चुकी है तो उसे डिलीवरी के बाद वैक्सीन लगे।

- गर्भवती महिला को यदि एलर्जी या अन्य कोई जोखिम के लक्षण हैं तो वैक्सीन ना लगे।

- गर्भवती यदि डी.टी. का टीका लगा रहीं हैं, तो उसी दिन कोविड वैक्सीन भी ले सकती है।

Back to Top