नकदी निकलवाने के लिए जूझते नजर आए यस बैंक के ग्राहक

व्यापार

 

दिल्ली में यस बैंक के विभिन्न एटीम के बाहर ग्राहकों में शुक्रवार को अफरा-तफरी दिखी। हर व्यक्ति अपने खाते से तुरंत पैसे निकाल लेने की जल्दी में था। दिल्ली में यस बैंक के कई एटीएम में कैश खत्म हो रहा है। फिलहाल यस बैंक के ग्राहक एक महीने में अधिकतम 50 हजार रुपये तक की निकासी एटीएम से कर सकते हैं। बैंक द्वारा पैसे निकालने की यह सीमा तय करने के बाद अब पूरी दिल्ली में यस बैंक के एटीएम के बाहर कतारें लगी हुई हैं।

एचसी सेन मार्ग स्थित यस बैंक के एटीएम पर सुबह से ही लोगों की लाइन लगी रही। हालांकि, यहां जल्द ही एटीएम में पैसे खत्म हो गए, जिसके बाद लोगों को निराश होना पड़ा।

पैसे निकालने आए मनदीप चावला ने कहा, "हर महीने मुझे घर और गाड़ी की ईएमआई चुकानी होती है। इसके अलावा दो बच्चों की स्कूल फीस, घर का खर्च सभी कुछ मेरे सैलरी अकाउंट से होता है। लेकिन अब 50 हजार रुपये की सीमा तय कर दी गई है। ऐसे में मुझे समझ नहीं आ रहा कि बच्चों की स्कूल फीस भरूं या फिर होम लोन की किस्त।"

मनदीप ने बताया कि सैलरी अकाउंट होने के कारण उनकी सारी सेविंग भी यस बैंक में ही है, और ऐसे में बाकी के खचरें के लिए वह कहीं और से भी पैसा नहीं निकाल सकते।

कुछ ऐसी ही हालत दरियागंज के एक अन्य एटीएम पर दिखाई पड़ी। यहां एटीएम की लाइन में खड़ी कई महिलाएं इस स्थिति पर फूट-फूट कर रोने लगीं।

स्थानीय निवासी रुखसार ने कहा, "यस बैंक सेविंग अकाउंट में ज्यादा इंटरेस्ट देने का विज्ञापन दिखाया करता था। उसी विज्ञापन को देखकर मैंने इस बैंक में खाता खुलवाया और अपनी जीवन भर की जमापूंजी यहां जमा करवा दी। मेरी दो बेटियां और एक बेटा है। तीनों ही बच्चों की शादी करनी है। उनकी पढ़ाई-लिखाई सबकुछ अभी बाकी है। हमें कुछ समझ नहीं आ रहा। सरकार से हमारी गुजारिश है कि बैंक में फंसे हमारे पैसे वापस दिलाए जाएं।"

एटीएम की लाइन में लगे सरदार मोहर सिंह का भी यही हाल था। मोहर सिंह ने कहा, "ज्यादा ब्याज के चक्कर में मैंने अपनी सारी जमापूंजी यस बैंक में रखवा दी। अब ब्याज तो दूर मेरी खुद के लाखों रुपये बैंक में फंस गए हैं। बुढ़ापे में मेरी इस जमापूंजी के अलावा मेरा कोई सहारा नहीं है। अभी 20 दिन पहले मेरी पत्नी की कूल्हे की हड्डी टूटी है। उनका एक ऑपरेशन हो चुका है और एक अभी होना है। मुझे ऑपरेशन और बाकी खचरें के लिए पैसों की तुरंत और सख्त जरूरत है। सरकार को हम जैसे जरूरतमंदों के लिए तुरंत कुछ करना चाहिए।"

राजधानी बेंगलुरू के साथ ही पूरे कर्नाटक राज्य में यस बैंक के ग्राहकों को नकदी निकलवाने के लिए मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। बेंगलुरू में यस बैंक के सभी एटीएम में नकदी खत्म हो चुकी है। बैंक के एक कर्मचारी ने नाम न छापने की शर्त पर आईएएनएस को बताया, "बेंगलुरू में हमारी 37 शाखाएं हैं और कर्नाटक में 74 शाखाएं हैं। हम खाताधारकों के लिए अपनी प्रतिबद्धता का सम्मान करते हैं।"

दिनभर बैंक और एटीएम पर ग्राहकों की लाइन लगी रही। मगर अधिकतर ग्राहकों को निराशा ही हाथ लगी, क्योंकि भीड़ इतनी थी कि कुछ घंटों के अंदर ही नकदी समाप्त हो गई।

रिजर्व बैंक ने गुरुवार को सरकार से मशविरा करने के बाद यस बैंक के निदेशक मंडल को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया। वहीं, बैंक के ग्राहकों को भी 50,000 रुपये मासिक निकासी की ही इजाजत दी गई है।

हुबली में यस बैंक के काफी ग्राहक नकदी निकालने के लिए क्लब रोड शाखा पहुंचे, जहां लंबी कतारें लग गई। इस शाखा से नकदी निकलवाने के लिए लोगों को लाइन में लगकर लंबा इंतजार करना पड़ा।

ग्राहक बैंक अधिकारियों से यह मांग करते दिखे कि उन्हें बताया जाए कि यस बैंक के संकट का समाधान कब होगा, क्योंकि वे चेक और निकासी के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

खाताधारकों ने बताया कि एटीएम काम नहीं कर रहे हैं और अन्य बैंकों के एटीएम में उनका डेबिट कार्ड काम नहीं कर रहा है।

Back to Top