ग्वालियर में ओमिक्रॉन की दस्तक, DRDE के वरिष्ठ वैज्ञानिक इसकी चपेट में...

मध्यप्रदेश

ग्वालियर में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है। दो दिन पहले DRDE के वरिष्ठ वैज्ञानिक चंडीगढ़ से लौटकर आए हैं। उनको सर्दी, खांसी व जुकाम था जिस पर उन्होंने सैंपलिंग कराई थी। कोविड रिपोर्ट में पॉजिटिव आने के बाद वैज्ञानिक के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग जांच DRDE की लैब में की गई थी। जिसमें उनको ओमिक्रॉन वैरिएंट वायरस होने की पुष्टि हुई है। 

 

मंगलवार को ग्वालियर में कोरोना ब्लास्ट हुआ है। नए संक्रमितों का आंकड़ा 555 पर पहुंच गया है। इनमें से 502 संक्रमित ग्वालियर के हैं, 21 ऐसे संक्रमित है जो पड़ोसी शहरों के हैं पर उनका सैंपल यहां हुआ था। 32 संक्रमित रिपीट वाले हैं। 68 संक्रमित ठीक होकर डिस्चार्ज भी हुए हैं।

 

खास बात यह है कि, जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट दिल्ली से न आ पाने के कारण पता नहीं चल पा रहा है कि ग्वालियर में कोरोना का कौनसा वायरस अभी लोगों को संक्रमित कर रहा है। सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा का कहना है कि डेढ माह होने के बाद भी जीनोम सिक्वेंसिंग की रिपोर्ट न आने के कारण परेशानी हो रही है इस मामले को लेकर सभी को अवगत भी करा दिया है।

Back to Top