टोक्यो पैरालंपिक में चुने गए नोएडा के डीएम सुहास, अगले महीने होगा आयोजन

खेल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के डीएम सुहास लालिनाकेरे यतिराज (सुहास एलवाई) भी टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आएंगे. वर्तमान में विश्व में नंबर 3 प्लेयर सुहास को पैरालंपिक में बैडमिंटन के खेल में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए चुना गया है.

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन द्वारा सुहास को पैरालंपिक के लिए चयन किया गया है. पैरा ओलंपिक का आयोजन टोक्यो ओलंपिक गेम्स खत्म होने के फ़ौरन बाद अगले माह जापान की राजधानी में होगा. BWF ने विश्व रैंकिंग और प्रदर्शन के आधार पर BAI और PCI India को आमंत्रण भेजा है. 2007 बैच के IAS अधिकारी सुहास इस वक़्त गौतम बुद्ध नगर के डीएम हैं. गत वर्ष मार्च में सुहास को नोएडा का डीएम नियुक्त किया गया था.


बता दें कि नोएडा के डीएम सुहास बैडमिंटन के तेज-तर्रार खिलाड़ी हैं. नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर उन्होंने खासी कामयाबी हासिल की है. 2016 में चीन में आयोजित एशियन चैंपियनशिप में पुरुषों के एकल स्पर्धा में उन्होंने गोल्ड मेडल जीता था. सुहास 2017 में तुर्की में आयोजित पैरा बैडमिंटन चैंपियनशिप में भी मेडल जीत चुके हैं. अब वह टोक्यो पैरालंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे.

Back to Top