बढ़त पर बंद बाजार, 15,734 के पार निफ्टी

व्यापार

शेयर बाजार दिन के ऊपरी स्तर पर कारोबार करते हुए बंद हुआ BSE का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 358.83 अंकों की वृद्धि के साथ 52,300.47 पर बंद हुआ. वहीं, NSE पर निफ्टी 99.25 अंकों की बढ़ोतरी के साथ 15,734.60 पर बंद हुआ. निफ्टी के 50 में से 37 शेयरों में तेजी रही. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में बढ़त रही

BSE पर आज सबसे ज्यादा Bajaj finance का शेयर 7.69 फीसदी तक उछला. इसके पश्चात् बजाज फिनसर्व का शेयर 3.87 फीसदी तक उछला इसके पश्चात् SBI, इंडसइंड बैंक, डाक्टर रेड्डी, टेक महिन्द्रा, आईटीसी, कोटक बैंक, एक्सिस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस, HDFC, TCS, रिलायंस, सनफार्मा, टाइटन, M&M, LT सहित दिग्गज शेयरों में बढ़त रही. वहीं बजाज Auto, मारुति, एचसीएल टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, पावर ग्रिड, ओएनजीसी तथा नेस्ले इंडिया के शेयर में कमी देखी गई



NSE पर आज के TOP गेनर्स में बजाज फाइनेंस, बजाज फिनसर्व, DIVIS LAB, SBI तथा इंडसइंड बैंक के शेयर रहे वहीं, BAJAJ-AUTO, Echer Motor, UPL, श्री सीमेंट तथा अडानी पोर्ट के शेयर में कमी रही वीकली एक्सपायरी के दिन BSE पर 3,333 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ इसमें 2,460 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ बंद हुए वहीं, 724 कंपनियों के शेयरों में कमी रही. आज का कुल मार्केट कैप 2 करोड़ 30 लाख रुपये रहा

Back to Top