पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी, एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये

व्यापार

आज सुबह ही सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं। जी हाँ और तेल की कीमतों में आज फिर से कोई बढ़ोतरी नहीं हुई है। आप सभी को बता दें कि बीते कई दिनों से तेल की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं और कोई बदलाव नहीं हो रहा है। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi Petrol Price) में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये है, जबकि एक लीटर डीजल 96.67 रुपये (Delhi Diesel Price) में बिक रहा है। इसके अलावा अन्य सभी महानगरों में भी पेट्रोल-डीजल के रेट्स स्थिर हैं। जी दरअसल मुंबई में 120.51 रुपये में पेट्रोल व 104.77 रुपये में प्रति लीटर डीजल की बिक्री हो रही है।

 

वहीं कोलकाता में 115.12 रुपये में पेट्रोल बिक रहा है। इसी के साथ, 99.83 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है। अब अगर चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल 110.85 रुपये में मिल रहा है। वहीं, डीजल 100.94 रुपये में मिल रहा है। इसी के साथ दिल्ली से सटे नोएडा की बात करें तो यहां 105.47 रुपये में पेट्रोल, 97.03 रुपये में डीजल मिल रहा। यूपी की राजधानी लखनऊ में 105.25 रुपये में पेट्रोल, 96.83 रुपये में डीजल बिक रहा। वहीं राजस्थान के श्रीगंगानगर में 123.16 रुपये में पेट्रोल व 105.55 रुपये में डीजल की बिक्री हो रही है। इसके अलावा मध्य प्रदेश के भोपाल की बात करें तो यहां 118.07 रुपये में एक लीटर पेट्रोल एवं 101.09 रुपये में एक लीटर डीजल मिल रहा है।

 

 

वहीं अगर हम पोर्ट ब्लेयर की बात करें तो यहां एक लीटर पेट्रोल की कीमत 91.45 पर स्थिर है, जबकि डीजल 85.83 रुपये में बिक रहा है। जी दरअसल बिहार की राजधानी पटना में आज पेट्रोल 116.23 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल व 101.06 रुपये प्रति लीटर की दर से डीजल की बिक्री हो रही है। आप चाहे तो एक SMS के जरिए रोज अपने शहर में पेट्रोल-डीजल की कीमत जान सकते हैं। जी हाँ और इसके लिए इंडियन ऑयल (IOCL) के ग्राहकों को RSP कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा।

Back to Top