सांसद आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में भर्ती

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जेल में कैद समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर से लोकसभा सांसद आजम खान की तबीयत अचानक बिगड़ने की वजह से उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया। आजम खान सीतापुर में अपने बेटे अब्दुल्ला के साथ जेल में कैद थे। दोनों ही कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। आजम खान को उनके बेटे अब्दुल्ला के साथ ही मेदांता में भर्ती करा दिया गया है।

सीतापुर जेल प्रशासन के मुताबिक, कोरोना संक्रमण से पीड़ित आजम खान कई दिनों से बीमार थे, किन्तु शनिवार रात से ही उनका ऑक्सीजन स्तर 90 तक पहुँच गया और दोपहर होते-होते उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। हालाँकि, कई दिनों से बीमार चल रहे आजम खान ने कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर जेल से बाहर निकलने से मना कर दिया था। उनकी माँग थी कि उनका उपचार जेल में ही कराया जाए।

आजम खान द्वारा उपचार के लिए जेल से बाहर जाने से इंकार करने की खबर जब प्रशासनिक अधिकारियों तक पहुँची तो उन्होंने आजम खान को लखनऊ के ही PGI में भर्ती कराने के लिए कहा, किन्तु आजम खान इसके लिए भी राजी नहीं हुए। हालाँकि, इसके बाद आजम खान लखनऊ के मेदांता अस्पताल में इलाज कराने के लिए तैयार हो गए, जिसके बाद उन्हें बेटे अब्दुल्ला के साथ एम्बुलेंस के जरिए लखनऊ ले जाया गया।

Back to Top