गोवा में 14 जून तक बढ़ा लॉकडाउन!

देश

गोवा में कोरोना के बढ़ते संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार ने 14 जून तक फिर यहां लॉकडाउन का ऐलान किया है। 9 मई से आरम्भ हुए बीते लॉकडाउन से पहले सीएम प्रमोद सावंत ने भाजपा के सभी सासंजों से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों में वॉर रूम स्थापित करने के लिए कहा था। इसी के साथ उन्होंने 24 घंटे कार्य करने वाले कॉल सेंटर भी स्थापित करने के आदेश दिए थे जिससे कोरोना रोगियों के कांटेक्ट में रहा जा सके।

वहीं दूसरी तरफ राज्य सरकार दूसरे लॉकडाउन की घोषणा ऐसे वक़्त में की जब आज मतलब सोमवार को कोरोना के 418 नए केस सामने आए है जबकि 13 व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसी के साथ प्रदेश में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 159,811 हो गया है जबकि मरने वालों की संख्या 2840 हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों की संख्या 6397 हो गई है जबकि ठीक होने वाले रोगियों की संख्या 150574 तक पहुंच गई है।



जानिए इन सब के बीच 14 जून तक लागू रहने वाले इस लॉकडाउन में सरकार ने किन-किन चीजों पर पाबंदी लगाए हैं-

1- यह कोरोना लॉकडाउन 9 मई को प्रदेश में लगाए गए लॉकडाउन का एक्सटेंशन है।
2- मुख्यमंत्री सावंत ने कहा कि जरुरी दुकानों को प्रातः 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक खुले रहने की मंजूरी दी जाएगी। बीते लॉकडाउन में, जरुरी चीजें प्रातः 7 से दोपहर 1 बजे के बीच उपलब्ध थीं तथा प्रातः 7 से शाम 7 बजे तक टेकअवे की मंजूरी थी।
3- घर या इमारतों की मरम्मत, मानसून की तैयारी या वर्षा से बचाव तथा स्टेशनरी वस्तुओं से जुड़े उपकरण बेचने वाली दुकानों को खुले रहने की मंजूरी होगी
4- इस बीच, गोवा के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने कहा कि पूरी आबादी के टीकाकरण के पश्चात् प्रदेश में पर्यटन गतिविधियां फिर से आरम्भ होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जिन पर्यटकों को टीका लगाया गया है उन्हें प्रदेश में प्रवेश की मंजूरी दी जानी चाहिए। 5- गोवा ने होटलों को काम करने की मंजूरी दी है, मगर नौ मई से आरम्भ हुए कर्फ्यू की वजह से रेस्तरां तथा पर्यटन संबंधी अन्य गतिविधियां बंद हैं।
6- गोवा की अर्थव्यवस्था के लिए पर्यटन के महत्व पर जोर देते हुए मंत्री ने कहा, हम गोवा के पर्यटन उद्योग को हमेशा के लिए बंद नहीं रख सकते, क्योंकि यह हमारे प्रदेश की अर्थव्यवस्था की एक अहम बैकबोन है।

Back to Top