कोविड-19 : अमेरिका में एक दिन में करीब 1500 मौतें

विदेश

अमेरिका में कोरोनावायरस के कारण महज 24 घंटे में करीब 1,500 लोगों की मौत हुई है, जो पिछले साल दिसंबर में महामारी की शुरुआत होने के बाद से वैश्विक स्तर पर एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतों को दर्शाता है। वाशिंगटन स्थित जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम्स साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) के आंकड़ों के अनुसार, गुरुवार और शुक्रवार के बीच 1,480 लोगों की मौत हुई।

सीएसएसई के आंकड़ों ने दर्शाया कि महामारी का केंद्र बन चुके न्यूयॉर्क में 1,867 मौतें होने के साथ शनिवार सुबह तक देश में 7,152 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी थी।

कोरोना के सबसे ज्यादा मामले 277,953 अमेरिका में सामने आए हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने आंकड़ों के हवाले से बताया कि न्यूयॉर्क में 102,863 मामले सामने आए हैं जबकि 10,000 से अधिक मामलों वाले अन्य राज्यों में न्यूजर्सी, कैलिफोर्निया और मिशिगन शामिल हैं।

वैश्विक स्तर पर, कोरोना मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,099,389 हो गई है। 58,901 लोग जान गंवा चुके हैं जबकि 226,603 लोग बीमारी से ठीक हुए हैं।

Back to Top