टोक्यो ओलंपिक से बाहर भारत की स्टार निशानेबाज सुतीर्था मुखर्जी

खेल

भारत की स्टार निशानेबाज भवानी देवी और टेबल टेनिस खिलाड़ी सुतीर्था मुखर्जी अपने अपने मुकाबले हारकर आज सोमवार को टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गई हैं। दोनों की ही चुनौती टोक्यो ओलंपिक में आज समाप्त हो गई। भवानी देवी ने पहला मुकाबला जीता था लेकिन आज दूसरे मुकाबले में उन्हें शिकस्त मिली।
सुतीर्था मुखर्जी विमिंस सिंगल्स राउंड टू में पुर्तगाल की फु यु के खिलाफ हारीं। सुतीर्था को 11-3, 11-3, 11-5, 11-5 से एक तरफा हार का का सामना करना पड़ा। भारत की उम्मीदें अब मनिका बत्रा से हैं। आज दोपहर 12 बजे मनिका बत्रा का तीसरे दौर में मुकाबला होगा।

टोक्यो ओलंपिक 2020 में भारत की भवानी देवी का सफर खत्म हो गया है। उन्हें फेंसिंग मुकाबले में फ्रांस की वर्ल्ड नंबर तीन मैनन ब्रुनेट से हार का सामना करना पड़ा। ब्रुनेट ने भवानी देवी को 7-15 से हरा दिया है। हालांकि इस मैच में उन्होंने कड़ी टक्कर दी लेकिन वे हार को नहीं बचा पाईं।

Back to Top