'मैं भाजपा के सामने सिर झुकाने के बजाय अपना गला काटना चाहूंगी ' - ममता बनर्जी

देश

कोलकाता- पश्चिम बंगाल के कोलकाता में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती समारोह के दौरान हुई नारेबाजी की घटना पर राज्य की सीएम ममता बनर्जी की प्र‍तिक्रिया सामने आई है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) ममता बनर्जी ने सोमवार को हुगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा पर इस मुद्दे को लेकर जमकर निशाना साधा। उन्‍होंने इस दौरान यहां तक कहा कि, 'मैं भाजपा के सामने सिर झुकाने के बजाय अपना गला काटना चाहूंगी।'

उल्लेखनीय है कि 23 जनवरी को विक्‍टोरिया मेमोरियल में नेताजी जयंती समारोह में सीएम ममता ने तब भाषण देने से इंकार कर दिया था, जब वहां भीड़ में उपस्थित लोगों ने जय श्रीराम के नारे लगाए थे। इसे लेकर सोमवार को ममता बनर्जी ने कहा कि, 'उन लोगों ने पीएम नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में मेरा अपमान किया है। मैं बंदूकों में नहीं, बल्कि राजनीति में भरोसा रखती हूं। भाजपा ने नेताजी और बंगाल का अनादर किया है।'

ममता बनर्जी ने आगे कहा कि, 'यदि आपने नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जय की होती तो मैं आपको सलाम करती। किन्तु अगर आप मुझे बंदूक की नोंक पर रखने का प्रयास करो तो मुझे पता है कि कैसे जवाबी हमला करना है। उस दिन उन्होंने (दर्शकों ने) बंगाल का अपमान किया था।'

 

Back to Top