सरयू तट पर मिला घड़ियाल!

उत्तर प्रदेश

सरयू तट पर लक्ष्मण घाट के निकट एक घड़ियाल देखने को मिला है। बता दें कि इससे पहले भी घड़ियालों को सरयू नदी में लोगों ने देखा है। किन्तु इस बार जब घड़ियाल सरयू में दिखा तो लोगों ने उसे अपने मोबाइल के कैमरे में कैद कर लिया। इसी के बाद से सरयू में स्नान करने वाले साधु-संतों और अयोध्या के रहने वालों ने खतरे को लेकर चिंता प्रकट की है।

अयोध्या में सरयू तट के किनारे रविवार को जैसे ही लक्ष्मण घाट के निकट घड़ियाल नज़र आया, वैसे ही लोगों ने उसे मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। इसके पहले भी कई दफा लोगों ने घड़ियाल देखे जाने की बात कही थी। लेकिन, इसे अफवाह समझ लिया गया था। एक साल पहले भी सरयू में घड़ियाल देखे गए थे जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आई थी और रोकथाम के कदम उठाए गए थे।

सरयू नदी में घड़ियाल दिखाई देने के बाद अब विभिन्न मंदिरों के साधु-संत आवाज उठा रहे हैं कि वन विभाग को तत्काल सक्रियता दिखाते हुए जरुरी कदम उठाने चाहिए क्योंकि साधु-संत समेत तमाम लोग सरयू में जल भरने जाते हैं और भोर में ही स्नान करते रहे। घड़ियाल के खतरे से निपटने के लिए जरुरी कदम उठाए जाने की आवश्यकता है।

 

Back to Top