गिरावट पर बंद हुए सोने-चांदी!

व्यापार

सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव के साथ सर्राफा बाजार में काफी उतार-चढ़ाव आया। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सोना 92 रुपये की गिरावट के साथ 48,424 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। पिछले कारोबार में सोना 48,516 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।

चांदी भी 414 रुपये की गिरावट के साथ 70,181 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई, जो पिछले कारोबार में 70,595 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली बढ़त के साथ 1,893 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट होकर 27.65 डॉलर प्रति औंस पर चल रही थी।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अगस्त डिलीवरी का सोना वायदा 49,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऊपर बना हुआ है। 8 जून को सोने का अगस्त वायदा एक दायरे में कारोबार कर रहा था। आज भी सोना छोटे दायरे में ही कारोबार करता दिख रहा है। इस हफ्ते सोने की चाल (एमसीएक्स अगस्त फ्यूचर्स):- सोमवार: 49143/10 ग्राम, मंगलवार: 49127/10 ग्राम और बुधवार: 49150/10 ग्राम रहा।

Back to Top