सोने की कीमत में गिरावट दर्ज

व्यापार

अगर आप भी सोना खरदीने का मन बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। दरअसल, इस सप्ताह के पहले दो दिन सोने की कीमत में मामूली तेजी के बाद बुधवार को एक बार फिर सोने की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। वहीं चांदी की कीमत में मामूली गिरावट देखी गई है। सोना अब भी अपने उच्चतम स्तर से 8000 रुपए सस्ता बिक रहा है।
बुधवार को सोने के भाव में 38 रुपये की मामूली गिरावट आई है। इस गिरावट से सोने का घरेलू हाजिर भाव 47,576 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है। मंगलवार को सोना लगभग 500 रुपये की मजबूती के साथ 48045 रुपये तक पहुंच गया। वहीं सोमवार को सोने के भाव में 94 रुपए की तेजी दर्ज की गई थी। सोमवार को सोने की कीमत 46,877 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ठहरी थी। यदि सोने के सर्वकालिक उच्चस्तर से तुलना करें तो सोना 8000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है। बता दें कि गत वर्ष अगस्त में सोना 56200 रुपये के भाव तक पहुंच गया था।
चांदी की कीमत की बात करें तो घरेलू हाजिर भाव में बुधवार को 783 रुपये की गिरावट आई है। इस गिरावट से चांदी का भाव 68,884 रुपये प्रति किलोग्राम रिकॉर्ड किया गया। इससे पहले मंगलवार को चांदी 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर ठहरी थी। वहीं सोमवार को चांदी 68,391 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

Back to Top