छत्तीसगढ़ में किसानों के सामने खाद का संकट

छत्तीसगढ़

खरीफ के बाद अब रबी फसल ले रहे किसानों के सामने खाद का संकट गहरा गया है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रहा है। राज्य सरकार ने रबी फसल के लिए 7 लाख 50 हजार टन खाद की मांग की थी, लेकिन अब तक सिर्फ 3 लाख 20 हजार टन खाद उपलब्ध कराया गया है। ऐसी स्थिति इसलिए बनी है, क्योंकि केंद्र सरकार ने खाद की मांग में 45 फ़ीसदी की कटौती कर दी है इसे लेकर अब सियासी बयानबाजी भी शुरू हो गई हैं।

 

कांग्रेस जहां इसके लिए केंद्र की मोदी सरकार को दोष दे रही है। वहीं नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक इसे राज्य सरकार की असफलता बता रही है उनका कहना है कि समय पर प्रस्ताव केंद्र को नहीं भेजे जा रहे हैं।

 

दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार के रासायनिक उर्वरकों के डिमांड कोटे में 45 फीसद की कटौती भी केन्द्र सरकार ने कर दी है। 7 लाख 50 हजार टन के विरूद्ध केन्द्र ने मात्र 4 लाख 11 हजार मेट्रिक टन उर्वरक प्रदाय किए जाने की स्वीकृति दी है। जिसके चलते राज्य में रासायनिक उर्वरकों की कमी की स्थिति निर्मित हो गई है। इसके बावजूद भी राज्य के किसानों को रासायनिक उर्वरकों की उपलब्धता के आधार पर सोसायटियों से खाद उपलब्ध कराई जा रही है। 

Back to Top