उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती हिली

उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटकों से धरती हिली है. पिथौरागढ़ जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जहां भूकंप आया है, वो नेपाल सीमा के समीप का इलाका है. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई है. खबर के अनुसार, अभी तक किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है. 

 

वही इससे पहले 12 फरवरी को भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. भूकंप की तीव्रता 4.1 दर्ज की गई है. उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप का केंद्र होने की खबर प्राप्त हुई थी. बृहस्पतिवार को जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. कहा जा रहा है कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप तीव्रता 5.3 थी. भूकंप का केंद्र ताजिकिस्तान में था.

 

भूकंप आने पर इन बातों का रखें ध्यान:-

भूकंप एक प्राकृतिक आपदा है. भूकंप आने पर यदि हम डरने के बजाय कुछ विशेष बातों का ध्यान रखें, तो सरलता से सुरक्षित बच सकते हैं.  

 

1- मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत में यदि आप उपस्थित हैं तो वहां से बाहर निकलकर खुले में आ जाएं. 

2- खुले मैदान की तरफ भागें. भूकंप के समय खुले मैदान से अधिक सुरक्षित जगह कोई नहीं होती. 

3- किसी बिल्डिंग के आसपास न खड़े हों. 

4- यदि आप ऐसी बिल्डिंग में हैं, जहां लिफ्ट हो तो लिफ्ट का उपयोग कतई न करें. ऐसी हालत में सीढ़ियों का उपयोग ही बेस्ट होता है. 

5- घर के दरवाजे तथा खिड़की को खुला रखें. 

6- घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें.

Back to Top