CDS जनरल बिपिन रावत के हेलिकॉप्टर हादसे पर, रक्षामंत्री संसद में देंगे जानकारी

देश

संसद में आर्मी चॉपर क्रैश पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह खबर देने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार, रक्षा मंत्री ने इस मुद्दे पर आर्मी नियमों का पालन करते हुए इसकी खबर पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी को दे दी है। भारतीय वायु सेना (IAF) के MI-सीरीज के हेलिकॉप्टर में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS), बिपिन रावत, उनके कर्मचारी तथा परिवार के लोग सवार थे, जो तमिलनाडु के कुन्नूर में कोयंबटूर एवं सुलूर के मध्य दुर्घटनाग्रस्त हो गया। 

 

वही इस दुर्घटना में चार व्यक्तियों की मौत हो गई है जबकि दो बच गए हैं। उनकी पहचान अभी नहीं हो सकी है। रिपोर्ट के अनुसार, हेलिकॉप्टर में 14 व्यक्ति सवार थे। भारतीय वायुसेना ने इस हादसे की पुष्टि की है। एक ट्वीट में IAF ने कहा है, "सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ एक IAF Mi-17V5 हेलीकॉप्टर आज तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए एक तहकीकात का आदेश दिया गया है।

 

वही अवसर पर बचाव एवं राहत कार्य जारी है, मगर जंगली क्षेत्र होने के कारण इसमें समस्याएं आ रही हैं। तमिलनाडु सरकार ने सीनियर अफसरों को दुर्घटनास्थल पर भेजा है। ऊटी से एक मेडिकल टीम एवं कोयंबटूर से एक्सपर्ट टीम भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे जे सिंह ने बताया कि जले हुई लाश बरामद हुई हैं, जिससे पहचान कठिन हो रही है। बचाए गए व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं।

Back to Top