उत्तराखंड के सीएम के नाम पर आज होगा फैसला

उत्तराखंड

उत्तराखंड के सीएम के नाम पर आज मुहर लग सकती है। गृहमंत्री अमित शाह के घर भारतीय जनता पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा, राज्य के कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर धामी तथा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत पहुंचे हैं। मीटिंग में बीएल संतोष भी उपस्थित हैं। इसके अतिरिक्त भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी अमित शाह के घर में चल रही बैठक में उपस्थित हैं।

 

गृहमंत्री के यहां बैठक आरम्भ होने से पहले कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि जनता ने बहुमत और स्पष्ट जनादेश है। पार्टी आलाकमान सरकार बनाने की तैयारी कर रहा है। मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा ये पार्टी तय करेगी। वहीं, उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा मुझे भी गृहमंत्री ने बुलाया है। मैं अभी गृहमंत्री के पास जा रहा हूं, जो भी सुझाव होगा वह उन्हें दिया जाएगा। सीएम के चेहरे को लेकर उन्होंने कहा कि हमारे पास काफी सारे चेहरे हैं तथा कई दावेदार भी हैं।  

 

 

 

उन्होंने आगे कहा कि जो परिणाम प्राप्त हुए हैं वो बता रहे हैं कि मैंने कैसा काम किया। मैं सीएम रहूंगा या कोई और यह मैं नहीं बोल सकता हूं। ये फैसला केंद्रीय नेतृत्व को करना है। वहीं कार्यवाहक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश में सरकार गठन से पहले की प्रक्रिया चल रही है। सूबे में सरकार के गठन के लिए आज रविवार को विधायक दल की मीटिंग होने वाली थी। इसे टाल दिया गया है। इसकी वजह दिल्ली से आने वाले बुलावे को माना जा रहा है।

Back to Top