दावोस एजेंडा समिट में आखिर ऐसा क्या हुआ की पीएम मोदी अचानक बोलते बोलते रूक गये !

देश

वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दावोस एजेंडा समिट में आखिर ऐसा क्या हुआ की पीएम मोदी अचानक बोलते बोलते रूक गये। इस दौरान पीएम मोदी की एक वीडियो क्लिप भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है जिसपर कांग्रेसी तंज कसने का कोई भी मौका नहीं छोड़ रहे। कोई इसे टेलीप्रॉम्पटर की खराबी बता रहा है तो कोई इसे WEF की तरफ से हुई तकनीकी गड़बड़ी। कांग्रेस के फैलाये हुए इस आधे अधूरे वीडियो का आखिर क्या है सच? देखिए 

 

 

पीएम नरेंद्र मोदी 17 जनवरी को WEF के दावोस एजेंडा समिट में शामिल हुए थे। इस समिट में पीएम मोदी की एक क्लिप को शेयर करते हुए कांग्रेस के कई नेताओं ने उन पर तंज कसा है। इसके साथ ही कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने भी पीएम मोदी पर हमला बोला है। 

 

बता दें कि वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में अब पहले की तरह दुनिया के नेता आमने-सामने नहीं मिलते हैं, बल्कि पूरा संवाद वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग के जरिए होता है। कोरोना काल में पीएम मोदी ने भी दावोस एजेंडा समिट में वर्चुअली हिस्सा लिया। इसी इवेंट की, जो क्लिप सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है, उसमें वह अपने संबोधन के दौरान बोलते-बोलते अचानक रुक जाते हैं। इस पर कांग्रेस पार्टी और राहुल गाँधी ने तंज कसा है। उन्होंने आरोप लगाया है कि टेलीप्रॉम्पटर के रुक जाने के कारण पीएम मोदी आगे नहीं बोले। लेकिन अब यह खुलासा हुआ है कि, कांग्रेस जो झूठ फैला रही है, उसका आधार आधा-अधूरा वीडियो है। पूरी वीडियो देखेंगे तो आपको समझ आ जाएगा कि वास्तव में WEF की समिट के दौरान क्या हुआ था। पूरी वीडियो से पता चलता है कि खामी Teleprompter में नहीं आई थी, बल्कि मैनेजिंग टीम ने प्रधानमंत्री से रुककर यह पूछने के लिए कहा था कि सबको उनकी आवाज आ रही है या नहीं। 

 

बता दें कि कार्यक्रम के दौरान तकनीकी गड़बड़ी WEF की तरफ से हुई थी। WEF के यूट्यूब चैनल पर पीएम मोदी का संबोधन बीच से शुरू होता है। इसी बीच को-ऑर्डिनेटर, पीएम मोदी को संबोधन के बीच में टोकता है। इसके बाद क्लॉस स्कैब आधिकारिक सत्र को फिर से शुरू करने की बात कहते हैं। जिसके बाद उन्होंने सेशन को फिर से शुरू किया। इसके बाद पीएम ने इंगलिश इंटरप्रटेशन के साथ अपने संबोधन की शुरुआत की। वास्तविकता यह है कि यह खराबी वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की ओर से थी, ना कि टेलीप्रॉम्पटर की खराबी थी। लेकिन देश को और देश के प्रधानमंत्री को नीचे दिखाने के लिए पूरी कांग्रेस ने सोशल मीडिया मंच पर ये झूठ जमकर फैलाया।

Back to Top