इस दिन भारतीय तटों से टकरा सकता है चक्रवाती तूफान टॉक्टे

देश

कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ रहे संक्रमण के बीच देश को अब एक और प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ सकता है। अरब सागर के ऊपर बन रहे हवा के कम दबाव के कारण भारत के पांच राज्यों पर चक्रवाती तूफान टॉक्टे का खतरा नजर आने लगा है।

खबरों के अनुसार, ये खतरनाक तूफान 18 मई को भारतीय तटों से टकरा सकता है। इस तूफान के कारण भारत में भारी नुकसान होने की आशंका भी जताई जा रही है। हालांकि देश के इन राज्यों में राहत और बचाव के उपाय अभी से प्रारम्भ कर दिए गए हैं। पांचों राज्यों में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के 53 दल तैनात हो गए हैं। इस तूफान का प्रभाव गुजरात और केरल सहित पांच राज्यों में देखने को मिल सकता है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, चक्रवाती तूफान 16 से 19 मई के बीच भारी बर्बादी कर सकता है। यह तूफान 18 मई को गुजरात के तटीय इलाकों से टकरा सकता है। गुजरात के सौराष्ट्र और कच्छ इलाके में 17 और 18 मई को भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं आगामी दिनों में लक्षद्वीप, तमिलनाडु और कर्नाटक में बारिश हो सकती है।

Back to Top