कोरोना वायरस के ब्राजील और साउथ अफ्रीका के वैरिएंट की भारत में एंट्री

विदेश

देश में एक तरफ टीकाकरण का काम तेजी से चल रहा है, किन्तु इस सबके बीच कोरोना वायरस के ब्राजील और साउथ अफ्रीका के वैरिएंट की एंट्री भी भारत में हो गई है. इस वैरिएंट की दस्तक के बाद कर्नाटक और केरल जैसे प्रदेशों ने अपने यहां पर सख्ती बढ़ा दी है. अब किसी भी अंतरराष्ट्रीय यात्री को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर आने पर RT-PCR टेस्ट कराना होगा.

ये जांच उन लोगों को करानी होगी, जो अपनी यात्रा में ब्राजील या साउथ अफ्रीका से होकर आ रहे हैं. जारी किए गए आदेश के अनुसार, यदि कोई शख्स अपनी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव दिखाता है उसके बाद भी बेंगलुरु हवाई अड्डे पर टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया गया है.  यदि कोई भी व्यक्ति यहां हवाई अड्डे पर टेस्ट में पॉजिटिव पाया जाता है, तो उसे 14 दिन क्वारंटाइन में रखा जाएगा. साथ ही उसके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिया जाएगा. जब व्यक्ति के दो RT-PCR टेस्ट नेगेटिव आएंगे, उसी के बाद उसे डिस्चार्ज किया जाएगा.

बता दें कि एक दिन पहले ही कर्नाटक सरकार ने केरल से आ रहे लोगों के लिए भी एक एडवाइजरी जारी की थी. इसके मुताबिक, जो भी व्यक्ति केरल से बेंगलुरु में आ रहा है और होटल-रेस्तरां या किसी अन्य स्थान पर ठहर रहा है, तो उसे RT-PCR टेस्ट का नेगेटिव सर्टिफिकेट दिखाना अनिवार्य होगा.

Back to Top