मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार के पार

मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमित मरीजों की संख्या 10 हजार को पार कर गई है। बीते 24 घंटों के दौरान 200 नए मरीज सामने आए हैं, वहीं मरने वालों की संख्या बढ़कर 427 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से बुधवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में मरीजों की संख्या 10049 हो गई है। इंदौर में 51 नए मरीज सामने आने के साथ कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 2881 हो गई है। भोपाल में 47 नए मामले सामने आने से मरीजों की संख्या 1927, उज्जैन में मरीजों की संख्या 745 हो गई हैं।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में बीते 24 घंटों में सात मरीजों की मौत हुई है और बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 427 हो गई है। अब तक इंदौर में 161, भोपाल में 66 और उज्जैन में 64, बुरहानपुर में 19 लोगों की मौत हो चुकी है।

Back to Top